Sunday, December 22, 2024

कलेक्टर ने ली राईस मिलरों की बैठक

दुर्ग : 21 दिसम्बर 2023 कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में दुर्ग जिले के राईस मिलर्स की बैठक आज कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें वर्ष 2022-23 में कस्टम मिलिंग अंतर्गत उठाव किये गये धान के विरूद्ध जमा चावल एवं खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जित धान का समिति से शत-प्रतिशत उठाव सुनिश्चित करने हेतु अधिक से अधिक मात्रा में बैंक गारंटी जमा कर समितियों से धान का उठाव करने एवं वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग के अंतर्गत चावल जमा करने की प्रगति के संबंध में राईस मिल वार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान समितियों से धान के उठाव एवं कस्टम मिलिंग के अंतर्गत चावल जमा करने की प्रगति कम पाये जाने पर कलेक्टर द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने राईस मिलर्स को शीघ्र धान का उठाव एवं चावल जमा का कार्य राईस मिल की क्षमता के अनुरूप करने कहा। बैठक में अनुपस्थित राईस मिलर्स को कड़ी चेतावनी देने के निर्देश दिये गये। बैठक में खाद्य नियंत्रक डी.एम.ओ. एवं नान के अधिकारी और मिलर्स उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news