Sunday, August 31, 2025

संविधान दिवस पर युवोदय दुर्ग के दूत ,ग्रीन केयर व नगर निगम द्वारा गौरव चौक में स्वच्छता अभियान।

दुर्ग: 26 नवंबर, संविधान दिवस के अवसर पर दुर्ग के गौरव चौक पर जहां हमारे देश के संविधान की प्रतिकृति उद्देश्यिका व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सूची स्थापित है उस स्थान पर युवोदय दुर्ग के दूत ,ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया एवम नगर पालिका निगम दुर्ग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

सर्व प्रथम संविधान के प्रतिकृति एवम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सूची को पानी के फव्वारे से साफ किया गया । पश्चात नए साफ कपड़े से स्वच्छ किया ।

आसपास झाड़ू बुहारी कर स्वच्छ किया गया तथा पौधों की सिंचाई की गई। इसके पश्चात माल्यार्पण कर पूरे सम्मान के साथ पूजा की गई इसके बाद ग्रीन केयर अध्यक्ष एवं नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने उद्देश्यिका का वाचन किया जिसे सबने वाचन करते हुए संकल्प लिया ।

साथ ही डॉ पाणिग्राही ने संबोधित करते हुए कहा ,हर परिस्थिति मे हमें संविधान का पूर्ण सम्मान करते हुए उसका पालन करना चाहिए । नगर निगम के उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह ,दुर्ग के दूत प्रगति महोबे,पूजा साव जी ,ममता देवांगन ,खुशबू खर्चे , सुयश शर्मा तथा रामनारायण यादव की सक्रिय सहभागिता रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news