भिलाई : न्यूज़ 36 : सैय्यदी मदरसा एकता नगर भिलाई तीन में जश्ने-ए-सरकार गौसुल-वरा, सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान 40 से ज्यादा बच्चों ने विभिन्न विषयों पर धाराप्रवाह हिंदी-उर्दू में अपनी बात रखी। निर्णायकों सहित तमाम मौजूद मेहमानों ने इन बच्चों को खूब सराहा।
शुरुआत मोहम्मद आदिल रजा की तिलावते कुरआन से हुई। आयोजन समिति की ओर से मोहम्मद उमर सिराजी ने बताया कि मदरसा डिजिटाइज किया गया है। इस डिजिटल प्लेटफार्म पर बच्चों के लिए स्कूली पाठ्यक्रम की कोचिंग, स्किल डेवलपमेंट,स्पोकन इंग्लिश, गेम्स, बेसिक कंप्यूटर कोर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि मदरसे में उर्दू-हिंदी भाषण और सॉफ्ट स्किल के लिए बच्चों का विशेष प्रशिक्षण सत्र 19 अक्टूबर से शुरू किया गया था, जिसके समापन पर यह प्रतियोगिता रखी गई। इस दौरान बच्चों ने बेटियों की अहमियत, पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लम की जिंदगी, पर्यावरण संरक्षण, हजरत अली, हमारी सामाजिक जिम्मेदारी, मजहबे इस्लाम, कुरआन के सबक और शिक्षा की जरूरत सहित 22 विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी। प्रतियोगिता के निर्णायक शायर सूफी हाजी डॉ. मिर्जा इसराइल बेग शाद बिलासपुरी, लेखक व पत्रकार मुहम्मद ज़ाकिर हुसैन और शायर डॉ. नौशाद सिद्दीकी ने परिणामों की घोषणा की और बच्चों की हौसला अफजाई की। इस दौरान सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए। वहीं मदरसे की खिदमत के लिए अर्शी फातिमा का इस्तकबाल किया गया।
आखिर में ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर फातिहा ख्वानी हुई और दुआएं की गई।
इस मौके पर मस्जिद-मजार कमेटी भिलाई तीन के सदर रुस्तम खान, इमाम ओ खतीब मौलाना अकील, मौलाना साबिर रजा, एमएएम सादी, खुर्शीद जौहरी, नौशाद अली, मोहम्मद अली, अब्दुल हामिद, मोहम्मद फारूक इमरान, मोहम्मद गुलजार, फिरोज अहमद खान, वाजिद अंसारी, यासीन, शेख सलमान, सलीम रजा खान,अराकीने कमेटी से रईस अहमद, अजहर, नसीम खान, मोहम्मद हाशमी, मोहम्मद आरिफ, अजहर खान, मोहम्मद तौसीफ रजा, मोहम्मद हुसैन और अबुल हसन सहित अन्य लोग मौजूद थे। पूरे आयोजन का संचालन और आखिर में धन्यवाद ज्ञापन मदरसे के हाफिज नसीम रजा ने किया। 
उर्दू-हिंदी भाषण में इन बच्चों को मिले इनाम
उर्दू हिंदी भाषण प्रतियोगिता में कुल 42 बच्चों ने हिस्सा लिया। इनमें अव्वल फरहत परवीन बस स्टैंड, दूसरा-आबिदा कौसर एकता नगर, तीसरा अलीशा अंजुम एकता नगर,चौथा-गौसिया फातिमा एकता नगर, पांचवा-स्वालिहा अंजुम एकता नगर, छठवां- रिफअत फातिमा,सातवां- नूर बानो विश्व बैंक कॉलोनी, आठवां-मोहम्मद आदिल हुसैन एकता नगर और नवां-अब्दुल रूहान विश्व बैंक कॉलोनी रहे। इनके अलावा अलीजा अंजुम, कहकशां बानों , समायरा अंजुम, नफीस अहमद, मोहम्मद जीशान, फरहान फैजल, मुहम्मद फवाज चिश्ती, मोहम्मद शाद, अल्तमश शेख, फरहान अख्तर, मोहम्मद अंसब खान, अर्शी खान, अनम हक, मोहसिना फातिमा, अब्बास रजा, जरीन फातिमा, अर्सलान फातिमा, आफरीन निसां, अदा खान, रेहान सिद्दीकी, मोहम्मद आहान, आयत फातिमा, नौशीन अंसारी, दानिस्ता अंजुम, हुसैन कुरैशी, मोहम्मद हुनैन, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अयान अख्तर, आफिया कौसर और रुफैजा अहमद का प्रस्तुतिकरण भी सराहा गया।
