Tuesday, December 20, 2022

मुख्यमंत्री बघेल राजधानी रायपुर स्थित खालसा स्कूल में गुरुनानक जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित खालसा स्कूल में गुरुनानक जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर और छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा भी उपस्थित हैं.

देशभर के गुरूद्वारों में इस दिन गुरूवाणी, अरदास, कीर्तन, लंगर, और सेवाभाव का अनुपम समन्वय दिखाई देता है। गुरू नानक जी ने विश्व को प्रेम, एकता, समानता और भाई-चारे का संदेश दिया है। उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक है और लोगों को प्रेम और सद्भाव के साथ सेवाभाव से जीवन जीने को प्रेरित करते हैं।

आप की राय

क्या सड़क हादसों को रोकने के लिए नियम और सख्त किए जाने चाहिए?
×
Latest news
Related news