Wednesday, February 5, 2025

छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय महिला समाज भिलाई नगर ने मनाया वार्षिक अधिवेशन

छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय महिला समाज द्वारा वार्षिक अधिवेशन का आयोजन सेक्टर 7 कुर्मी भवन भिलाई नगर में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक माननीय ललित चंद्राकर थे। एवं अतिथि के रूप में डा नम्रता सिरमौर (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ)एवं डा काजल बेल चंदन (director, Rus Med Education and Kyrgyzstan admission centre) उपस्थित थी।
डॉ काजल बेल चंदन ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को कहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माया अमृतजी ने किया। प्रतिभा सम्मान में शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में ललिता चंद्रा, डॉ शालिनी वर्मा, चंद्रकांता देशमुख, एवं उषा चंद्राकर का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लता ऋषि चंद्राकर उपस्थित थी जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में विवाह बहुत ज्यादा टूट रहे हैं। आपसी सामंजस्य से अपने वैवाहिक संबंधों को बनाकर रखें।
कार्यक्रम में महिलाओं के लिए पूजा थाल सजाओ प्रतियोगिता, तोरण बनाओ प्रतियोगिता, विभिन्न खेल प्रतियोगिता एवं व्यंजन प्रतियोगिता रखी गई थी ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बहने बढ़ चढ़कर हिस्सा ली।
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी वर्मा ने किया।
संस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने किया।
कोषाध्यक्ष प्रतिवेदन अन्नपूर्णा वर्मा जी ने दिया
एवं सचिव प्रतिवेदन डॉ कविता वर्मा जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में ईश्वरी वर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर, डॉ दुलारी चंद्राकर, कमल नारायण चंद्राकर युवा अध्यक्ष ,प्रीति चंद्राकर करुणा चंद्राकर,केसरी सरिता, रूपा वर्मा, पूर्णिमा वर्मा, उषा कौशिक एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news