Tuesday, March 11, 2025

छत्तीसगढ़ी क्षत्रिय कुर्मी महिला समाज ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

छत्तीसगढ़ी क्षत्रिय कुर्मी महिला समाज ने महिला दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम सेमनाया।
मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी का रजनी बघेल,, कुम्हारी नगर निगम अध्यक्ष मीना वर्मा, दुर्ग की महापौर अलका वघमार एवं तरुणा साहू रेलवे इंस्पेक्टर (पंडवानी गायिका) उपस्थिति रही!
तरुणा साहू ने कहा की रेलवे में पुलिस की नौकरी करने के बावजूद अपने अंदर के कलाकार को जीवित रखें। अपने सारे शौक पूरे करें। उन्होंने पंडवानी गाकर भी सुनाया।
अलका बाघमार जी ने कहा कि हमें अपनी बेटियों एवं बेटो को संस्कार देने की जरूरत है यदि संस्कार नहीं देंगे तो हम सभी भविष्य में वृद्ध आश्रम में मिलेंगे।
मीना वर्मा जी ने कहां की जो महिलाएं राजनीति में आगे बढ़ रही हैं वह कभी हार ना माने एक न एक दिन अवश्य कामयाबी उनके कदम चूमेगी।
हमारी संरक्षिका लता ऋषि चंद्राकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी मां का रूप होती है शास्त्रों में कहा गया है कि नारी तू नारायणी,,, नारी हमेशा से पूजनीय रही है।
और आगे भी पूजनीय ही रहेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माया अमित जी ने किया।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने किया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अन्नपूर्णा वर्मा , सचिव मीनाक्षी वर्मा उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष कांति वर्मा चंद्रनाहू महिला अध्यक्ष डॉ दुलारी चंद्राकर, अमिता वर्मा, रेणू देशमुख, प्रीति चंद्राकर, संगीता चंद्राकर आदि बहुत सी महिलाएं उपस्थित रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news