रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज (Chhattisgarh Weather) बदल सकता है. प्रदेश के कई स्थानों में झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक, मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की भी हिदायत दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में चक्रवात की वजह से झमाझम बारिश हो सकती है.वहीँ कुछ स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है. जबकि एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना भी जताई गई है. (Chhattisgarh Weather)
आपको बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी वर्षा के बाद अचानक ही मौसम में बदलाव हो गया था। लोगों को उमस और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में भारी बारिश के अलर्ट से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की सम्भावना है. (Chhattisgarh Weather)