Sunday, August 31, 2025

 छ,ग, प्रदेश कुनबी समाज महा संगठन

 

छत्तीसगढ़ के द्वारा चरौदा में दीपावली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह
दिनांक 19:11:23 को प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन द्वारा
निर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाया गया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश से
एस एस ब्राह्मणकर संरक्षक
जगन्नाथ एन गोन्धूड़े  संरक्षक
रंजीत भाऊ मुनेश्वर प्रदेश अध्यक्ष
सारीका ताई गड़ेकर
दानेश्वर  रावत प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
मुख्य रूप से उपस्थित होकर नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई

दुर्ग जिला के नवनिर्वाचित पदाधिकारी
जिला अध्यक्ष गोपाल राव कुथे  पुनः दोबारा  निर्वाचित किया गया
जिला कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश वामनकर
जिला उपाध्यक्ष रीता फंडे
जिला सचिव संतोष दोनोडे
जिला सहसचिव अरुण कोहले
जिला संगठन प्रमुख कमलेश भोयर
अहिवारा  विधानसभा शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी शाखा अध्यक्ष अनिल पाथोड़े
शाखा कार्य, अध्यक्ष गोपाल मीरासे
शाखा उपाध्यक्ष गोपाल दोनोडे
शाखा सचिव गणेश मने
शाखा सह सचिव शीतल बहेकार
शाखा कोषाध्यक्ष  लक्ष्मीकांत ठवकर
शाखा मीडिया प्रभारी योगिता वाढ़ई
जिला दुर्ग महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता तरोने अहिवारा  विधानसभा महिला मंडल की अध्यक्षा धनवंत दोनोडे
जिला दुर्ग युवा संगठन के प्रदेश प्रमुख करण दोनोडे कुमारी यशस्वी फुड़े सुधाकर राव पुडके माया ताई भारती दोनोडे  प्रमुख रूप से उपस्थित थे सभी दुर्ग जिला के कुनबी समाज के सदस्य भाई बहन  सह परिवार उपस्थित होकर एकता का परिचय देते हुए समाज के लिए समाज को आगे बढ़ाने के लिए दीपावली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होकर  एकता का परिचय दिए
दुर्ग जिला के अध्यक्ष गोपाल राव कुथे  ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ के कुनबी समाज के सदस्य एकजुट होकर सभी कार्यक्रम को सफल बनाएंगे पूरे छत्तीसगढ़ को प्लास्टिक मुक्त करेंगे रायपुर और भाटापारा के कुनबी समाज के भवन में नी:शुल्क छात्रावास धर्मा,चिकित्सक की व्यवस्था की गई है

कुनबी समाज द्वारा हर वर्ष पूरे छत्तीसगढ़ में हल्दी कुमकुम शिवाजी रैली महिला दिवस सावन महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news