बिलासपुर। नो एंट्री को लेकर आरक्षकों और महिला के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि महिला ने गुस्से में आरक्षक को तमाचा जड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने इस मामले में बताया कि 2 सितंबर की रात मोपका चौक में नाईट गस्त के दौरान आरक्षक – मोरज सिंह एवं प्रकाश साहू से नो एंट्री को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें एक महिला द्वारा आरक्षक को थप्पड़ मारा गया है। SSP ने मामले की जांच एवं कार्यवाही हेतु CSP स्नेहिल साहू को नियुक्त किया है।