Saturday, December 21, 2024

छ:ग एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.राजेन्द्रन आब्जर्वर के रुप पेरिस ओलम्पिक में भाग लेने हुये रवाना

भिलाई : न्यूज 36 : इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी द्वारा 33वीं ओलम्पिक खेल का आयोजन पेरिस (फ्रांस) में दिनांक 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। पेरिस ओलम्पिक खेल 2024 में भारत के 16 खेलों एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिन्टन, बाक्सिंग, घुड़सवारी, गोल्फ, हाकी, जूडो, रोविंग, सेलिंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, भारोत्तोलन एवं कुश्ती के 117 खिलाड़ी भाग ले रहे है। पेरिस ओलम्पिक खेल में बाक्सिंग खेल का आयोजन दिनांक 27 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
पेरिस ओलम्पिक खेल में छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. राजेन्द्र को बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। आर. राजेन्द्रन दिनांक 25 जुलाई 2024 को रायपुर से दिल्ली होते हुये पेरिस के लिये रवाना हुये।आर.राजेन्द्रन बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सहसचिव भी है। आर.राजेन्द्रन बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के इंटरनेशनल टेक्निकल ऑफिशल्स क्वालीफाइड 2023, रिंग ऑफिसियल कमीशन के डेपुटी चेयरमेन तथा टेक्निकल एवं रुल्स कमिशन के सचिव भी है।
आर.राजेन्द्रन की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूड रॅड्रिक्स, उपाध्यक्ष डा.दुर्गेश अवस्थी,नूतन सिंह ठाकुर,नरेश डाकलिया, महासचिव चूड़ामणि ठाकुर, सहसचिव रंगनाथन, नवीन दास, कोषाध्यक्ष सुरेश एवं कार्यकारिणी सदस्य सतीश यादव, संस्थापक सदस्य आर.एन. बनर्जी, अनुशासन समिति के चेयरमैन विरेन्द्र यादव, सिलेक्शन कमिटी के सदस्य पी.के. राय, वरिष्ठ बाक्सर लालमन यादव, कुलदीप सोनकर सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के समस्त जिलों व इकाई के अध्यक्ष सचिव एवं राज्य के खिलाड़ियों ने बधाई देते हुये अपनी शुभकामनाये प्रदान की।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news