Monday, September 16, 2024

शतरंज का महाकुंभ : रायपुर में आज से शुरू होगा, 15 देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, जानिए कितना है ईनाम

शतरंज का महाकुंभ : छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्राफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट आज से रायपुर में शुरू हो रहा है। यह चेस टूर्नामेंट 28 सितंबर तक आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में विश्व के 15 देशों के लगभग 500 शतरंज के दिग्गज शामिल होंगे। टूर्नामेंट में अपनी चाल चलने के लिए रशिया के ग्रैंड मास्टर बोरिस सवचेंको रायपुर पहुंच गए हैं।

विश्व के 15 देशों के लगभग 500 दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल

प्रतियोगिता में भारत, रशिया, उक्रेन, जार्जिया, यूएसए, कजाकिस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिंबाब्वे और नेपाल सहित 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है। इसमें 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, तीन वीमेन ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फिडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स मास्टर वर्ग में दिल्ली ओपन का खिताब जीत चुके जार्जिया के अनुभवी ग्रांड मास्टर लेवान पंतसुलाइया को टाप वरियता प्रदान की गई है।

रशिया के ग्रैंड मास्टर बोरिस सवचेंको जिनको इस प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्रदान की गई है। इस आयोजन से देश प्रदेश के रेटेड खिलाडियों को अपनी रेटिंग सुधारने, जीएम व आइएम नार्म एवं टाइटल प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इस स्पर्धा में विजेता ट्राफी के आलावा कुल 35 लाख रुपये पुरस्कार राशि रखी गई है। प्रतियोगिता दो कैटेगरी मास्टर्स व चैलेंजर्स के रूप में कराई जा रही है।

10 राउंड में संपन्न होगी प्रतियोगिता 

मास्टर्स कैटेगरी की स्पर्धा वीआइपी रोड स्थित होटल ग्रेंड इंपीरिया में 10 राउंड में संपन्न होंगी, जो कि प्रतिदिन दोपहर तीन बजे खेली जाएगी। मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपये व ट्राफी पुरस्कार स्वरूप विजयी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। वहीं चैलेंजर्स कैटेगरी की स्पर्धा शगुन फार्म वीआइपी रोड रायपुर में नौ राउंड में संपन्न् होगी। सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगी। चैलेंजर्स में विजेता खिलाड़ियों को 12 लाख रुपये व ट्राफी दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ 

इस आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। इस आयोजन में भरत सिंह चौहान, चैयरमेन फिडे एडवाइजरी बोर्ड, उमेश पटेल खेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, एजाज ढेबर महापौर रायपुर, गुरुचरण सिंह होरा महासचिव छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ, राघवेंद्र सिंघानिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की उपस्थिति में संपन्न होगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news