Saturday, October 19, 2024

फाइनेंस कंपनी में निवेश करवाकर ठगी, आरोपी असम से गिरफ्तार

आरोपी असम जिला होजाई का निवासी है।
फाइनेंस कंपनी में रुपये निवेश करने पर उसे दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था आरोपी

भिलाई नगर थाना क्षेत्र के एक युवक से भी निवेश के नाम पर की थी 13 लाख रुपये की ठगी

दमन फाइनेंस कंपनी में रुपये निवेश करने पर बहुत ही कम समय में रकम को दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने असम गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अलग अलग शहरों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। भिलाई नगर थाना क्षेत्र का एक युवक भी आरोपी के झांसे में आ गया था और 13 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुआ था। जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी कर उसकी तलाश शुरू की थी। आरोपी के मोबाइल और बैंक खाता के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि टाउनशिप निवासी शिकायतकर्ता गुलाब सोनकर ने 18 जुलाई 2023 को भिलाई नगर थाना में रिपोर्ट की थी की एक आरोपी ने दमन फाइनेंस कंपनी में निवेश करने पर रकम दोगुना करने का झांसा देकर उससे चार जनवरी से 19 जून के बीच कुल 13 लाख रुपये की ठगी की है। उनसे पुलिस को जानकारी दी कि फेसबुक पर उसे दमन फाइनेंस कंपनी का विज्ञापन दिखा था। जिसे देखने के बाद उसने दिए गए नंबर पर संपर्क किया था। निवेश की अवधि पूर्ण होने के बाद उसने अपने रुपयों के लिए आरोपी से संपर्क किया तो आरोपी ने साफ इन्कार कर दिया।
घटना की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिस नंबर पर पीड़ित ने बात की थी और जिस खाते में उसने आनलाइन रुपये जमा किए थे। वो जिला होजाई असम निवासी परिक्षित चक्रवर्ती के नाम पर पंजीकृत मिला। जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपी के लोकेशन की तलाश शुरू की। लोकेशन तलाशने के बाद पुलिस की एक टीम असम रवाना हुई और आरोपी परिक्षित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर भिलाई लेकर लौटी। आरोपी ने और भी शहर के लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार की है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news