Wednesday, December 31, 2025

चादर शरीफ की जियारत और आम लंगर कल 1जनवरी 2026 को

भिलाई : न्यूज़ 36 : हजरत दाता बाबा भोला शफी शाह रहमतुल्लाह अलैह की 26 वीं सालाना चादरपोशी पर अंचल के अकीदतमंदों की ओर से भेजी जाने वाली चादर शरीफ की जियारत नए साल पर एक जनवरी को सुबह 11 बजे से खानकाह में कराई जाएगी।

Oplus_16908288

नंदिनी एयरोड्रम के पास स्थित ग्राम बीरेभाठ की खानकाह में चादर शरीफ की जियारत के साथ शिजरा ख्वानी, फातिहा ख्वानी और सलात-व-सलाम और दुआएं की जाएंगी। इसके बाद बाद आम लंगर रखा गया है। हाजी एमएच सिद्दीकी ने बताया कि हजरत दाता बाबा भोला शफी शाह रहमतुल्लाह अलैह की 26 वीं सालाना चादरपोशी 8 जनवरी  को मझौली शरीफ (उप्र) में होने जा रही है। यहां मुल्क की तमाम खानकाहो से चादर शरीफ़ भेजी जा रही है। इसी कड़ी मे भिलाई खानकाह से भी बाबा हुजूर व दादी अम्मा की चादर शरीफ़ लेकर जायरीनों का एक जत्था मझौली शरीफ़ जाएगा। अकीदतमंद इस चादर शरीफ़ की जियारत एक जनवरी गुरुवार को दिन मे ग्यारह बजे से भिलाई ख़ानकाह मे कर सकते हैं। हाजी सिद्दीकी ने अकीदतमंदों से इस दौरान शामिल होने की अपील की है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news