Saturday, November 2, 2024

CG-NEWS : बलात्कार और देहव्यापार मामले में फरार आरक्षक , एसएसपी ने किया सस्पेंड

रायपुर : भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर रेप, देह व्यापार और दुष्कर्म का आरोप लगाया है, अब इससे जुड़े मामले में पुलिस आरक्षक का नाम सामने आने की शिकायत के बाद एसएसपी रायपुर ने आरक्षक केशव सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आपको बता दें कि झारखंड के पूर्वी सिंहभूमि ज़िले के टेल्को थाना में कॉन्स्टेबल केशव सिन्हा के खिलाफ अपराध क्रमांक 84/2019 धारा 366A, 376, 376(3), 376AB, 376DB, 120B IPC, धारा 4, 6 POCSO Act, धारा 4,5,6,7,9 PITA Act में अपराध दर्ज है।

इस बात की जानकारी मिलने पर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक केशव राम सिन्हा को निलंबित कर रक्षित केंद्र संबद्ध किया है। बता दें, यह अपराध झारखंड की एक नाबालिग पीड़िता के साथ घटित गंभीर घटना से संबंधित है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news