Tuesday, December 3, 2024

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी ने की बड़ी घोषणायें , गैस पर सब्सिडी, फ्री बिजली, स्कूलों में अपग्रेड सहित किया यह ऐलान Priyanka Gandhi #Election #Cgassemblyelection

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी ने की बड़ी घोषणायें , गैस पर सब्सिडी, फ्री बिजली, स्कूलों में अपग्रेड सहित किया यह ऐलान Priyanka Gandhi #Election #Cgassemblyelection

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। CG BREAKING : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के जालबांधा में विशाल सभा को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा। इस दौरान प्रियंका गांधी ने मंच से घोषणाओं की झड़ी लगा दी।प्रियंका गांधी द्वारा घोषित की गई घोषणाएँ:

  1. सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में
  2. 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली
  3. महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ
  4. आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना
  5. राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे
  6. छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज
  7. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ
  8. राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news