Wednesday, February 5, 2025

MGM सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राशि का गबन किये जाने पर न्यायालय के आदेश पर हुआ मामला दर्ज

भिलाई : न्यूज़ 36 : सेक्टर 6 स्थित एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आरोपी द्वारा 27,06,759 रुपए की राशि का गबन किये जाने पर न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ भिलाई नगर पुलिस ने धारा 406 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक संजीव कुमार दत्ता एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में लेखपाल के पद पर कार्य करता था। जांच में गबन का मामला सामने आया था। इस पर एमजीएम स्कूल की ओर से के सी मैथ्यू द्वारा न्यायालय में रिट याचिका प्रस्तुत की गई थी। इस पर जिला कलेक्टर दुर्ग ने जांच हेतु जिला दंडाधिकारी एवं लेखा अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। जांच में 27,06,759 रुपए की राशि का गबन किया जाना पाया गया। इस पर आरोपी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया गया था। लेखपाल एस.के. दत्ता द्वारा ईपीएस व अन्य की वैधानिक राशि 5,50,759 रुपए जमा नहीं किया गया था। वर्ष 2014-15 से 2018-19 तक फीस के रूप में प्राप्त राशि और बैंक में जमा किए गए राशि में अंतर के रूप में 21, 56,000 रुपए की अनियमितता भी आरोपी द्वारा की गई थी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news