Saturday, December 21, 2024

कार्टूनिस्ट पांडुरंगा ने योगीराज का किया सम्मान, भेंट किया पोर्ट्रेट स्केच

भिलाई : न्यूज़ 36 : मैसूर के प्रख्यात मूर्तिकार और अयोध्या के श्री राम मंदिर में स्थापित श्री बालाराम की प्रतिमा बनाने वाले अरुण योगीराज का सम्मान भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर वरिष्ठ प्रबंधक और देश-विदेश में अपनी कार्टून कला से अलग पहचान बनाने वाले बी. वी. पांडुरंगा राव ने किया।
शिल्प कला शैले, मैसूर स्थित मूर्तिकला कार्यशाला में पांडुरंगा राव ने अरूण योगीराज को एक पोर्ट्रेट स्केच भेंट किया, जिसे श्री राव ने स्वयं तैयार किया था। इस पोर्ट्रेट स्केच में श्री बाला राम की मूर्ति की तस्वीर भी जोड़ी गई है। पांडुरंगा राव ने योगीराज को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया तथा उनसे मिलने के लिए अपना बहुमूल्य समय देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। श्री योगीराज ने 81 वर्षीय वरिष्ठ कार्टूनिस्ट को धन्यवाद और बधाई देते हुए कहा कि कार्टूनिंग के क्षेत्र में तथा विभिन्न अन्य गतिविधियों में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों को जानकर उन्हें भी प्रेरणा मिली।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news