भिलाई : न्यूज़ 36 : आज 29 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फुल कॉन्टैक्ट कराते की ख्याति प्राप्त संस्था काॅरा -कु- जू -बो काई काॅन फुल कॉन्टैक्ट कराते एंड योग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर सेंसाई गिरी राव के नेतृत्व मे संस्था के सीनियर ब्लैक बेल्ट , ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक गण एवं संस्था के राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल को संयुक्त रूप से संस्था के द्वारा पुष्प भेंट कर अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने गिरी राव व समस्त खिलाड़ियों को खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए दुर्ग जिले में खेल को आगे बढ़ाने और शरीर को स्वस्थ रखने बात कही। सांसद विजय बघेल से मुलाकात करने वालों में डायरेक्टर सेंसाई गिरी राव के साथ ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक गण क्रमशःदीपक गुप्ता ,रामकुमार पांडे, गांधी सोनी , मनोज नेताम, अनुज दहाते ,विधि मिश्रा , काजल बेहरा , रविकांत दुबे अन्य खिलाड़ियों में अमरकांत तिवारी, महक हुसैन, काव्याऺश उपस्थिति थे । यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी रामकुमार पांडे दी।