Saturday, January 24, 2026

भिलाई बिकने नहीं देंगे अभियान, इस्पात भवन तक पैदल मार्च 25 जनवरी को

निजीकरण के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे विधायक देवेंद्र यादव

भिलाई : न्यूज 36 : भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने सेल-बीएसपी प्रबंधन की निजीकरण नीति के विरोध में ‘भिलाई बिकने नहीं देने’ अभियान के तहत जन जागरण आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले टाउनशिप से जुड़े मुद्दों को लेकर किए गए भिलाई सत्याग्रह के दौरान प्रबंधन से कई विषयों पर सहमति बनी थीं।

Oplus_16908288

इसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय सेक्टर-9 को लीज पर नहीं देने, अस्पताल में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सुविधाएं यथावत रखने तथा मैत्री बाग को किसी भी संस्था को नहीं सौंपने जैसे निर्णय शामिल थे।

Oplus_16908288

हालांकि रिटेंशन स्कीम के तहत आवासों के बढ़े किराए को वापस लेने, लाइसेंस पर आवास देने तथा दुकानों के लीज नवीनीकरण में रजिस्ट्री शुल्क कम करने पर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इसी कारण आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया है। विधायक यादव 12 जनवरी से वार्डों का भ्रमण कर रिटेंशन व लाइसेंसधारी आवासों की स्थिति जानेंगे और नागरिकों से राय लेंगे। सभी से विचार-विमर्श के बाद 25 जनवरी को भिलाई स्टील प्लांट के इस्पात भवन तक पैदल मार्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संवाद से ही समाधान संभव है, लेकिन प्रबंधन संवाद से बच रहा है, जो स्वीकार्य नहीं है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news