भिलाई : केम्प 1 मदर टेरेसा नगर छावनी भिलाई निवासी युवक की नदी में डूब जाने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को शिवनाथ नदी से निकाल मरच्यूरी भेजवाया, अंजोरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को कैंप एक मदर टैरेसा नगर छावनी भिलाई के युवक ताकेश कन्नौज की शिवनाथ नदी में डूब जाने से मौत हो गई जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव निकाल कर मरच्यूरी भेजा जानकारी अनुसार मृतक युवक ताकेश कन्नौज क्रिकेट खेल कर नहाने के लिए शिवनाथ नदी आया था जहां महमरा एनीकेट स्थित घाट की दूसरी तरफ नदी में नहाने घुसा और नदी में वहां पर डूब जाने में उस युवक की मौत हो गई वही इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे परिजनों को दुर्ग पुलिस ने नदी से शव निकलवा कर सौंपा और उसे मरच्यूरी भिजवाया ।