Thursday, October 16, 2025

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते हुए पाए गए अड्डेबाज, 15 को किया गिरफ्तार

दुर्ग : न्यूज 36 : दुर्ग पुलिस के द्वारा अड्डेबाजी करने वाले 15 व्यक्तियों के विरुद्ध सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते पाए जाने पर आबकारी एक्ट में की गई कार्यवाही।

दुर्ग जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाये जाने हेतु दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के साथ कल रात को शहर क्षेत्र में कार्रवाई की गई।

इसी के तहत 14 अक्टूबर को दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर सार्वजनिक जगह पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जिसमें जामुल से 03, भिलाई नगर, मोहन नगर, पद्मनाभपुर, दुर्ग से 02-02 एवं नेवई, पुरानी भिलाई, जेवरा सिरसा, नगपुरा से 01-01, इस प्रकार 15 कार्यवाही आबकारी एक्ट के तहत की गई है। उक्त अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news