Thursday, July 17, 2025

मोटर साइकिल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश,क्राइम ब्रान्च की बड़ी कार्यवाही

दुर्ग : न्यूज़ 36 : थाना पद्मनाभपुर एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने मोटर साइकिल चुराने वाले अन्तर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 14 नग विभिन्न कंपनी की मोटर साइकिल व एक्टिवा बरामद की है। गिरोह राजनांदगांव एवं बालोद जिला में रहकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि थाना कोतवाली दुर्ग,मोहन नगर,पदमनाभपुर एवं विभिन्न थाना क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर साइकिल चोरी की घटना को देखते हुए एसीसीयू एवं थाना पद्मनाभपुर संयुक्त टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि दो मोटर साइकिलों में सवार 5 लड़के शराब भट्टी के आसपास मोटर साइकिल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दो मोटर साइकिल सहित 5 लड़कों को पकड़ा। पूछताछ करने पर अपना नाम नरेन्द्र मरकाम(23 वर्ष) निवासी लालबाग, राजनांदगांव, मोहन मरकाम( 24वर्ष) निवासी बासिन, बालोद,मुकेश मरकाम(44वर्ष) निवासी सलोनी, राजनांदगांव, राजेश मरकाम (42 वर्ष) निवासी सुरगी, राजनांदगांव और प्रहलाद उर्फ बोडो देवार (20वर्ष) निवासी राजनांदगांव बताया। आरोपी प्रहलाद उर्फ बोडो देवार ने बताया वह अपने साथियों के साथ के साथ मिलकर जिला दुर्ग एवं अलग अलग जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटना को करना स्वीकर किया। आरोपी प्रहलाद उर्फ बोडो देवार पूर्व से ही थाना पद्मनाभपुर के अपराध में फरार चल रहा था। जिससे पूछताछ में बताया कि चोरी की गई मोटर साइकिलों को अटल अवास के एक खंडहर मकान में बेचने के उद्देश्य से छिपाकर रखा हुआ है। आरोपियों की निशानदेही पर 01 एक्टीवा, 02 पल्सर, 02 सीडी डिलक्स, 06,एचएफ डिलक्स, 02, टी व्हीएस एक्सल, 01 यमाहा कुल 14 मोटर साइकिल बरामद किया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news