दुर्ग : न्यूज़ 36 : पिछले दिनों संसद सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के संदर्भ में दिए गए आपत्तिजनक बयान की घोर निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर द्वारा दुर्ग पटेल चौक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
जिसमें कांग्रेस के पूर्व विधायक पूर्व सांसद, महापौर सभापति व समस्त कांग्रेसी पाषर्दगढ़ मुख्य रूप से उपस्थित थे,, कांग्रेसियों द्वारा गृह मंत्री का विरोध करते हुए कहा गया कि गृह मंत्री ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है जिसके लिए हम उनकी घोर निंदा करते हैं और गृह मंत्री जी से इस्तीफा की मांग करते हैं।