Wednesday, November 13, 2024

बीएसपी के श्रमिकों को मिले ₹21000 न्यूनतम वेतन

भिलाई : बीएसपी के नियमित कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों के लंबित वेतन समझौता को लेकर हड़ताल का नोटिस एवं 20 जनवरी को प्रस्तावित एनजेसीएस की बैठक को देखते हुए यूनियन की सक्रियता बढ़ गई है । ठेका श्रमिकों को 21 हजार न्यूनतम वेतन सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक भिलाई के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष के नेतृत्व में महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ जे एन ठाकुर से मुलाकात की । ठेका श्रमिकों के वेतन एवं सुविधाओं  में बढ़ोतरी के लिए चर्चा की। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटके के संजय कुमार साहू महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ जे एन ठाकुर ने बताया कि बीएसपी के उत्पादन में अधिकांश कार्य ठेका श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है। लेकिन अभी भी 84 महीना बीतने के पश्चात भी ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता नहीं हुआ है। वेतन समझौते में ₹21हजार न्यूनतम वेतन हो एवं न्यूनतम वेतन में ए डब्ल्यू ए को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सयंत्र के स्थाई प्रवृत्ति के कार्यों को ठेका श्रमिकों से चारों शिफ्ट में कराया जा रहा है। लेकिन उन्हें रात्रि भत्ता एवं आवास भत्ता, कैंटीन भत्ता एवं साइकिल भत्ता भी नहीं दिया जाता ना ही सोशल सिक्योरिटी के नाम से कुछ सुविधाएं दी जाती है, ठेका श्रमिकों को वर्तमान में न्यूनतम वेतन के साथ-साथ ए डब्ल्यू ए की राशि भी मिलनी चाहिए।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news