Monday, December 23, 2024

बीएसपी इंफोर्समेंट टीम ने न्यायालय के आदेश से अवैध कब्जा खाली करवाया

भिलाईनगर : 23 दिसंबर,बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट टीम शनिवार को 30 साल से साबुन और मसाला को कब्जामुक्त कराने पहुंची। BSP की टीम ने घर से सारा सामान निकालकर बाहर पर रख दिया और मकान को सील कर दिया। इसके बाद कब्जाधारी ने कुछ ही घंटों में उस सील किए गए ताले को तोड़कर वापस वहां सामान रख दिया।बीएसपी इफोर्समेंट डिपार्मेंट के अधिकारियों का कहना है कि सील तोड़कर सामान रखना गैर कानूनी कृत्य है। वो इसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे। आज की कार्यवाही के दौरान जमकर विवाद हुआ आरोप प्रत्यारोप का दौर चला कार्रवाई करने पहुंचे बीएसपी के अधिकारियों ने बताया कि सुपेला थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे से लगी बीएसपी की जमीन पर पिछले 30 सालों से बेजा कब्जा था।अधिकारियों ने कहा कि यहां पहले कुछ महिला समूहों द्वारा साबुन और मशाला बनाने का काम किया जाता था। बीएसपी ने 30 सालों से इस बेजा कब्जा को खाली कराने के लिए नोटिस दिया तो वो लोग हाईकोर्ट चले गए थे। बीएसपी अधिकारियों का कहना है कि हाइकोर्ट ने उनके केस को खारिज कर दिया। इसके बाद बीएसपी के संपदा न्यायालय ने इस परिसर को खाली कराने का आदेश दिया।शनिवार दोपहर बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के महाप्रबंधक के.के. यादव और तहसीलदार श्यामलाल साहू दल बल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने फैक्ट्री के अंदर बने कमरों में रखे बेड फर्नीचर, आलमारी सहित अन्य सामानों निकाल कर मकान के बाहर रख दिया। इसके बाद बीएसपी की टीम पूरे मकान को सीलकर चली गई।बीएसपी के अधिकारी कार्रवाई करने पूरे दल बल के साथ पहुंचे थे, लेकिन कब्जा धारकों ने उनका काफी विरोध किया। इस दौरान उनके द्वारा जमकर गाली गौलज और चेतावनी दी गई। बाद में बीएसपी के अधिकारियों ने सारा सामान मकान से बाहर निकाल कर सील लगाकर चले गए। जानकारी के अनुसार बीएसपी टीम के जाते ही कब्जाधारी ने सील को तोड़ दिया और कमरों में फिर से सामान रखकर अपना कब्जा काबिज कर लिया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news