Monday, December 23, 2024

BSF द्वारा भिलाई में क्रिकेट टूर्नामेन्ट (रक्षक ट्रॉफी) का फाइनल मैच का आयोजन

भिलाई : 25 दिसबंर 2023 को सतीश एस खण्डारे, आईपीएस महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल (विशेष-संकिया) छत्तीसगढ़, के मार्गदर्शन में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेन्ट (रक्षक ट्रॉफी) का फाइनल मैच भिलाई सेक्टर-01 के ग्राउण्ड मे खेला गया। इस टूर्नामेन्ट मे विभिन्न सरकारी विभागों एवं स्थानीय संगठनो की 08 टीमो के उत्साही खिलाडियो ने भाग लिया। आज इसी क्रम में टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच भिलाई वेटरन vs आशीष इंटरप्राईजेज के क्रिकेट टीमों के मध्य खेला गया।
एक रोमांचक समापन मैच में भिलाई वेटरन की क्रिकेट टीम उल्लेखनीय खेल कौशल, रणनीति और दक्षता का प्रदर्शन करते हुए विजयी रही और आशीष इंटरप्राईजेज की क्रिकेट टीम उपविजेता रही। 03 दिनों तक चले इस टुर्नामेंट में खिलाडियो ने मैदान पर असाधाराण कौशल का प्रदर्शन किया और प्रत्येक मैच उत्साही खिलाडियों द्वारा प्रदर्शित अटूट समर्पण और टीम वर्क का प्रमाण था।

सतीश एस खण्डारे, आईपीएस महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल (विशेष-संकिया) छत्तीसगढ़, द्वारा विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महानिरीक्षक महोदय ने सभी टीमों द्वारा प्रदर्शित समर्पण, कडी मेहनत और उनकी प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक सराहना व्यक्त की। उन्होने विभाग और समाज के भीतर एकता और सद्भाव को बढावा देने में इस प्रकार के आयोजनो के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी टीमों, आयोजको और समर्थकों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की जिनके अटूट उत्साह और समर्थन ने इस आयोजन को शानदार सफलता दिलाई।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news