भिलाई : महीने भर पहले खुर्सीपार में एक युवक की पुराने विवाद के चलते हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में खुर्सीपार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मृतक के परिवार वाले और आरोपी के परिवार वाले अभी भी खुर्सीपार में ही रहते हैं दोनों परिवार के बीच अभी मनमुटाव वाली स्थिति है इसके चलते हत्या के एक आरोपी के भाई ने मृतक के भाई को धमकी दी है। कि वह उसके पूरे परिवार वालों की हत्या कर देगा इसके बाद पीड़ित ने खुर्सीपार थाने में घटना की शिकायत की है। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामले की जांच शुरू की है महीने भर पहले खुर्सीपार में विजय पासवान की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी भूषण साहू, सुमित गेंदले और जुगनू नाम के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हत्याकांड का कारण यह था, कि आरोपी भूषण साहू की भाभी से मृतक विजय पासवान का अवैध संबंध था । इसके चलते भूषण साहू के भाई का परिवार टूट गया था इस बात को लेकर साल भर पहले उनके बीच मारपीट भी हुई थी। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी। हत्याकांड के बाद भी मृतक और आरोपियों के परिवार के बीच विवाद की स्थिति बन रही है। बीते 19 दिसंबर को सुबह एक आरोपी सुमित गेंदले के बड़े भाई ईश्वर गेंदले ने मृतक विजय पासवान के भाई प्रकाश पासवान को धमकी दी है आरोपी ने उसे धमकाया है कि अभी सिर्फ एक व्यक्ति का गला काटा है। अब पूरे परिवार की हत्या होगी पीड़ित प्रकाश पासवान ने खुर्सीपार थाना में घटना की शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकाने की धारा तहत प्राथमिकी दर्ज की है।