फेस आईडी सिस्टम पर रोक लगाने हेतु बीएमएस ने डायरेक्टर इंचार्ज को सौंपा कर्मचारियों का हस्ताक्षर सहित ज्ञापन ।
भिलाई : 20 दिसंबर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह और महामंत्री चेन्ना केशवलु ने भिलाई इस्पात सयंत्र में फेस आईडी सिस्टम लागू करने हेतु जो फोटोग्राफी कराया जा रहा है उसके विरोध में पूरे सयन्त्र में कर्मचारियों का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था जिसमें पूरे सयंत्र के लगभग 3500 कर्मचारियों ने अपना हस्ताक्षर कर फेस आईडी सिस्टम का विरोध किया और कहा कि इससे कर्मियों की भावना आहत होगी एवं मनोबल गिरेगा जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा यूनियन द्वारा प्रति डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बन दास गुप्ता और कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार को कर्मियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को सौंप कर इस पर तत्काल रोक लगाने की अपनी मांग रखी प्रतिनिधि मंडल में संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा हरिशंकर चतुर्वेदी शामिल थे