Friday, November 28, 2025

बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-7 ने 5020 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया

भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-7 ने 16 नवंबर को एक और उपलब्धि दर्ज करते हुए 5,020 टन का हॉट मेटल का अभूतपूर्व दैनिक उत्पादन अर्जित किया। इससे पूर्व दर्ज किए गए 21 मार्च 2025 के 5002 टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इस उपलब्धि पर कार्यपालक निदेशक संकार्य – राकेश कुमार ने ब्लास्ट फर्नेस-7 पहुंचकर सभी को शुभकामनाएं दी।

Oplus_16908288

उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी आयरन तापस दासगुप्ता, मनोज कुमार तथा ब्लास्ट फर्नेस, सिंटर प्लांट-2 और कोक ओवन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। राकेश कुमार ने कहा कि सुरक्षा ही उत्पादन की आधारशिला है। प्रत्येक गतिविधि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ही संपादित की जानी चाहिए। उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस-7 टीम और संपूर्ण ब्लास्ट फर्नेस विभाग को उत्पादन एवं टेक्नो-इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी विभागों के योगदान की प्रशंसा की और उत्पादन एवं टेक्नो-इकोनॉमिक्स में निरंतर प्रगति के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news