Sunday, December 22, 2024

गांव-गांव तक पहुंच रहा है भाजपा सदस्यता रथ

दुर्ग : न्यूज़ 36 : भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर दुर्ग जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के संग सदस्यता अभियान के तहत भव्य रथ यात्रा की शुरुआत दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवम अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने किया।
यह रथ यात्रा आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत भाजपा अंजोरा मंडल के ग्राम विनायकपुर, आलबरस, निकुम और तिरगा का भ्रमण किया , जहाँ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया ।
इस अभियान के माध्यम से हम जनसंघर्ष को आगे बढ़ाते हुए पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लेते हुए आइए, मिलकर इस रथ यात्रा का हिस्सा बनें और एक मजबूत भाजपा परिवार का निर्माण करें।
इस अवसर पर संभाग प्रभारी भाजयुमो भूपेन्द्र नाग , पूर्व सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन , जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन , संभाग , प्रदेश कार्यसमिति मनीष कुणाचा , आकाश सिंह ठाकुर , जितेन्द्र साहू , उपाध्यक्ष मुकेश बेलचंदन , जिला उपाध्यक्ष चिंटू यादव , सानिध्य चंद्राकर , प्रशांत अग्रवाल , टीकाराम साहू , आग्रहित राम , योगेन्द्र दिल्लीवार , मोतीराम मारकंडे , जग्गन्नाथ देवांगन , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख , रेखलाल देसमुख , युवराज यादव , विक्की साहू , राजेन्द्र देवांगन , बैधनाथ देसमुख जी, इन्द्राणी दिल्लीवार , सरिता देसमुख , फुलेश्वरी देवांगन , लक्मण देशमुख , प्रताप यादव , पारस नाथ देवांगन , अशोक हरमुख एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news