Monday, December 23, 2024

भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने दुर्ग के गयानगर,राजीव नगर में किया सघन जनसंपर्क

आम जनता ने कहा इस बार बदलाव के मूड में शहर विधानसभा से

भाजपा के मिलनसार व युवा प्रत्याशी गजेंद्र यादव द्वारा आज वार्ड क्रमांक 56, 1, 2, 4, 5 में सघन जनसंपर्क किया गया। काशीराम चक्रधारी के निवास के पास नयापारा नदी रोड में एकत्र होने के बाद बेलदार पारा, कुम्हार पारा, आजाद चौक पंचशील नगर बघेरा बस्ती इंदिरा नगर बस्ती नयापारा राजीव नगर गया नगर मठपारा सारथी पारा में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के रहवासियों द्वारा गजेंद्र यादव को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि उज्जवला गैस योजना के तहत निशुल्क गैस टंकी प्रदान किये जाने से महिलाओं के जीवन में धुआं खत्म हो चुका है। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने उज्जवला गैस योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की। महिलाओं ने वादा किया कि प्रदेश और दुर्ग शहर में बदलाव लाते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे।जनसंपर्क के दौरान दिनेश देवांगन संतोष सोनी विजय ताम्रकार मदन वढाई युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव लीना दिनेश देवांगन शारदा गुप्ता विनायक ताम्रकार मनीष साहू चमेली साहू कुमारी बाई साहू नरेंद्र बंजारे ओम प्रकाश सेन सुरेंद्र बजाज चंद्रशेखर चंद्राकर रीता मेश्राम सैयद आसिफ अली बंटी चौहान वीरेंद्र तन्ना शीतल जांगिड़ शुभम साहू नवीन साहू अतुल पहाड़े अविनाश राजपूत बंटी राजपूत संदीप चंद्राकर आशीष गुप्ता अमित पटेल राहुल राजपूत दीपक सिंह राघवेंद्र वर्मा अनिकेत यादव जागेश यादव मोहन यादव हेमंत यादव सचिन यादव खिलावन यादव मोहनलाल केसरवानी कमलेश फेकर जामवंती यादव पुष्पा यादव देवंती यादव अश्वनी देशमुख सीमा यादव मंजूलता यादव सरोज चंद्राकर गीता सोनी काव्या पटेल मधु राजपूत रोशन राजपूत अंजू तिवारी यादव भूपेंद्र यादव सुधा राठोर रोशनी साहू कालिंद्री साहू गौतम निरंकारी हेमलता साहू रोशनी साहू सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news