सीएसवीटीयू प्रतियोगिता संपन्न
भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) भिलाई द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय एकीकृत बैडमिंटन और क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को एन वी प्रो बैडमिंटन अकादमी, हुड़को दुर्ग में समापन होगया। तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत आयोजित इन प्रतियोगिताओं में प्रदेशभर के कॉलेजों की कुल 41 बैडमिंटन टीमें और 28 क्रिकेट टीमें शामिल हुईं।
महिला बैडमिंटन वर्ग का फाइनल बीआईटी दुर्ग और एसएसटीसी भिलाई के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें स्कोर बराबर होने के बाद गोल्डन प्वाइंट से विजेता का फैसला हुआ। बीआईटी दुर्ग ने निर्णायक सर्विस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।


इस अवसर पर पर्यवेक्षक के.पी. यादव, सहायक प्राध्यापक शेषनारायण साहू, वरिष्ठ खेल अधिकारी कोंडल राव, अंपायर आभास अग्रवाल, निखिल प्रसाद, रोहित शर्मा, स्वप्निल, अनुभव ताम्रकार, तनमय, तथा चयनकर्ता विवेक कुमार साहू औरविक्रांत शर्मा सहित कई कोच, मैनेजर, छात्र और दर्शक उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय की पुरुष और महिला बैडमिंटन टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया गया। पुरुष वर्ग में समीर मलिक (एसएसआईपीएमटी रायपुर), एलिसन थॉमस (शासकीय पॉलिटेक्निक अंबिकापुर), शौर्य कृष्णा (एसएसआईपीएमटी रायपुर), उभय राज सिंह (एसएसआईपीएमटी रायपुर) और तनिष्क पांडेय (आरसीईटी आर-1 भिलाई) का चयन हुआ। तीन खिलाड़ी स्टैंडबाय में रखे गए हैं।
महिला वर्ग (5 चयनित)
अंशिका चंद्रवंशी – एसएसटीसी भिलाई
नम्रता रॉय – बीआईटी दुर्ग
मीमांसा वर्मा – एसएसआईपीएमटी रायपुर
सुहानी जैन – बीआईटी दुर्गश्रेया पांडेय – बीआईटी दुर्ग
दृष्टि पाली – एसआईपीएमटी रायपुर (03 खिलाड़ी स्टैंडबाय)
क्रिकेट में भी दिखा उत्साह, दो मैच रहे खास
पं. रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में चल रही सीएसवीटीयू राज्यस्तरीय क्रिकेट स्पर्धा में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सीईसी बिलासपुर ने विश्वविद्यालय फार्मेसी महाविद्यालय को 8 विकेट से मात दी। दूसरे मैच में शासकीय पॉलिटेक्निक बालोद की टीम को पूर्ण गणवेश न होने पर 5 रन की पेनाल्टी मिली। कड़े संघर्ष के बाद सीसीओपी बिलासपुर ने मुकाबला 6 रन से जीता।
