Friday, November 28, 2025

मार्च-2026 तक ठेका श्रमिकों के बायोमैट्रिक सिस्टम पर लगे रोक

सेल स्टील प्लांट कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने की मांग

बीएसपी पर आरटीआइ में जानकारी नहीं देने का भी आरोप

भिलाई : न्यूज़ 36 : सेल स्टील प्लांट कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम पर रोक लगाने की मांग की है। इसके पीछे तर्क दिया कि बीएसपी में व्यापक व्यवस्था नहीं है और सेल से भी विस्तृत दिशा-निर्देश नहीं है। इसलिए जारी वित्त वर्ष की समाप्ति मार्च-2026 तक इस पर रोक लगा दी जाए। इसके साथ ही एसोसिएशन ने प्रबंधन पर आरटीआइ में जानकारी नहीं देने का आरोप भी लगाया है। इसकी केंद्रीय सूचना आयोग से की शिकायत भी की गई है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष केए अब्दुल कादर ने कहा कि हाल के दिनों में बीएसपी मैनेजमेंट से बायोमेट्रिक सिस्टम, एक्सीडेंटल पालिसी, निविदा को लेकर प्रचलित लाटरी सिस्टम, रेट कान्ट्रैक्ट का वितरण और ठेका मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण जैसे विषय पर सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत बिंदुवार जानकारी मांगी गई थी, लेकिन इनमें से ज्यादातर विषयों में बीएसपी मैनेजमेंट ने जवाब देने में हीला, हवाला किया है। कई मामले तो ऐसे हैं जिनमें उचित जवाब देने के बजाय मैनेजमेंट ने सर्कुलर की प्रति दे दी है। सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कई बिंदुओं पर बीएसपी मैनेजमेंट के दो विभागों में ही विरोधाभास है। पात्रता मापदंड को लेकर पूर्व में उन्होंने बीएसपी मैनेजमेंट से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी, जिस पर मैनेजमेंट, जानकारी नहीं दे रहा था।

अंसार कादर ने कहा कि कुछ मामलों में तो टाउनशिप और नानवर्क्स कांटेक्ट सेल लिख कर दे रहे हैं कि उनके दफ्तर में इस संदर्भ में जानकारी ही नहीं है। एसोसिएशन की ओर से सीके मोहन (महासचिव्र), तुलसी धरण पिल्लई (कोषाध्यक्ष), के एए (उपाध्यक्ष), संजय गुप्ता (उपाध्यक्ष), वीवी किशोर (उपाध्यक्ष), विजय कुमार, के. थंकराजन और मोहन राव ने केंद्रीय सूचना आयोग से मांग की है कि बीएसपी प्रबंधन समयबद्ध और सही जानकारी आरटीआइ के अंतर्गत उपलब्ध कराने निर्देशित करे। इसी तरह एसोसिएशन ने लाटरी सिस्टम में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि इस सिस्टम की वजह से कुछ चिह्नित लोगों को अधिक से अधिक काम दिए जा रहे है।

 

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news