Friday, January 30, 2026

भिलाई इस्पात संयंत्र में चोरी की नीयत से घुसपैठ, आरोपी रंगे हाथ पकड़ाया

 

भिलाई इस्पात संयंत्र सीआईएसएफ की सतर्कता से टली बड़ी चोरी, भट्ठी पुलिस ने किया मामला दर्ज

भिलाई : न्यूज़ 36 :  भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के अंदर चोरी की नीयत से अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले एक आरोपी को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी को भट्टी पुलिस के सुपुर्द किया गया, जहां उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

भिलाई भट्टी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जनवरी 2026 को शाम लगभग 6 बजे, केऔसुब इकाई बीएसपी भिलाई की महिला निरीक्षक/कार्य बल संख्या 087130056 मनोरमा कुमारी (41 वर्ष), जी कंपनी कमांडर/मैनगेट समवाय के रूप में पदस्थ हैं, ने सीएसए गेट नंबर-03 के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को चारदीवारी कूदकर संयंत्र क्षेत्र में प्रवेश करते देखा।

निरीक्षक मनोरमा कुमारी ने तत्काल आरक्षक राहुल देव सिंह एवं आरक्षक कुलविंदर सिंह की सहायता से उक्त व्यक्ति को फेंसिंग कूदते ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जीवन सिंह (40 वर्ष) पिता माखन सिंह, निवासी 359 शारदा पारा तालाब के पास, वार्ड नंबर-25, कैम्प-02, थाना छावनी, भिलाई बताया।

आरोपी ने पूछताछ में प्लेट मिल क्षेत्र में केबल चोरी के इरादे से संयंत्र में घुसने की बात स्वीकार की। तलाशी के दौरान उसके पास कोई वैध गेट पास नहीं पाया गया। उसके बैग से एक हैक्सा ब्लेड, एक छोटा टॉर्च एवं एक सेफ्टी हेलमेट बरामद किया गया।

बताया गया कि भिलाई इस्पात संयंत्र को छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा उपनियम खंड 26 (1) (2) के अंतर्गत निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है, जहां अनाधिकृत प्रवेश संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।

घटना की सूचना पर भट्ठी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 0020/26 के तहत धारा 303-BNS, 62-BNS तथा 25-LCG, 26-LCG में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड एवं उसके साथ जुड़े अन्य संभावित लोगों की भी जांच कर रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news