दुर्ग : प्रदेश में हाल ही मे संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा की बडी हार हुई हार के बहुत से कारण है जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी सहित संगठन द्वारा समीक्षा की जा रही होगी किंतु इस हार में दुर्ग के व्यापारियों का भी विरोध शामिल रहा । विरोध का बड़ा कारण शहर के मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट के बीच से गुजरने वाली सड़क पर डिवाइडर का निर्माण और इसे व्यापारियों के हित में तोड़ने का वादा पूर्व विधायक पूरा नहीं कर पाए जो विरोध का बडा कारण बनी । अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और दुर्ग में भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त विधायक गजेन्द्र यादव है। दुर्ग शहर में क्या क्या कार्य हो सकते हैं इस बारे में नव नियुक्त विधायक यादव कई योजनाएं की बात कर रहे हैं किंतु इसी बीच अब व्यापारियों में यह चर्चा होने लगी कि नई योजनाएं तो अपने समय में ही पूर्ण होगी किन्तु जो कार्य और वादों की बात पर समर्थन मिला वह कब पूर्ण होगा । सत्ता भाजपा की विधायक भाजपा के फिर अब डिवाइडर के तोड़ने की प्रक्रिया में विलम्ब क्यों हो रहा ।
हाल ही में अतिक्रमण की कार्यवाही को पूरे शहर ने देखा और सराहा भी किंतु कार्यवाही का नतीजा सिफर रहा सिर्फ दिखावा मात्र ही साबित हुआ स्थिति आज भी वैसी ही बनी हुई हैं ऐसे में चर्चा जोरो पर है कि क्या नव नियुक्त विधायक गजेन्द्र यादव का व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए डिवाइडर को तुड़वाने के मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी करेंगे या इस बार भी वादा सिर्फ वादा ही रह जायेगा