Pakistan Twitter Account: भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल को भारत में बैन कर दिया है। माना जा रहा है कि अपने यहां देश विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है। दरअसल, भारत में कई संगठन हैं जो पाकिस्तान के सम्पर्क में रहते हैं और यहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। हाल के दिन में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) और ईडी (ED) समेत अन्य एजेंसियों ने कई संगठनों पर बड़ी कार्रावाई को अंजाम दिया है। इस दौरान बड़ी संख्या में संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया। इनसे पूछताछ जारी है।
पाकिस्तान का ट्विटर हैंडर क्यों बैन किया गया, इस पर आधिकारिक बयान की प्रतिक्षा है। माना जा रहा है कि हाल में कट्टर इस्लामिक संगठन पर कार्रवाई के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।