दुर्ग : न्यूज़ 36 : थाना अमलेश्वर पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1.300 किलोग्राम गांजा और 12,950 रुपये नगद के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जप्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 77,950 रुपये बताई गई है।

अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि कि 05 जनवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जामगांव एम निवासी सोनई प्रजापति (62 वर्ष) अपने घर में अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री कर रहा है। पुलिस टीम ने आरोपी के घर दबिश दी। तलाशी ली गई, जिसमें पलंग के ऊपर रखे कपड़े के थैले से हरी पत्तीदार, बीजयुक्त गांजा बरामद हुआ। इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौल करने पर गांजा का वजन थैले सहित 1.300 किलोग्राम पाया गया। साथ ही गांजा बिक्री की नकद राशि 12,950 रुपये भी जब्त की गई।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पिछले दो वर्षों से गांजा बिक्री का कार्य कर रहा है तथा गांजा कुम्हारी क्षेत्र से लाकर छोटे पैकेट बनाकर बेचता था। आरोपों के विरुद्ध धारा 20 (ख), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
