“जूली” फेम विक्रम सहित कई प्रमुख लोगों ने शिराज हेनरी के काम को सराहा
भिलाई : न्यूज़ 36 : इस्पात नगरी में पले बढ़े और विगत 4 दशक में फिल्म नगरी मुंबई में स्थापित लेखक व निर्देशक शिराज हेनरी की नई फिल्म सेन (SANE) 13 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म एमवीएफ प्लेयर पर रिलीज हो रही है। कंटेंट किंग्स की प्रस्तुति इस फिल्म का प्रीमियर 8 दिसंबर को मुंबई के इम्पा थिएटर में हुआ। जहां इसे चुनिंदा और प्रतिष्ठित दर्शकों के बीच बेहद प्रशंसा मिली।
इस प्रीमियर में बीते दौर की सुपरहिट फिल्म “जूली” सहित कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता विक्रम खास तौर पर शामिल हुए। विक्रम ने लेखक-निर्देशक शिराज हेनरी के काम की भरपूर तारीफ की और उम्मीद जताई कि ओटीटी प्लेटफार्म पर शिराज की इस फिल्म को दर्शक पसंद करेंगे। शिराज हेनरी ने बताया कि उनकी फिल्म सेन (SANE) एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जो इंसान के मन की कोमलता, भरोसे और वास्तविकता व भ्रम की धुंधली सीमा को गहराई से परखती है। अपने डर और सच्चाई का सामना कर रही नायिका आना के इर्द-गिर्द इस फिल्म की कहानी बुनी गई है।
फिल्म में पूजा जोसेफ, अविनाश भार्गव, संदीप मलानी, डॉ. शितिज शाह, के. वेंकट रमेश, सुजीत, और हितेश जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। फिल्म के लेखक, निर्देशक और एडिटर शिराज़ हेनरी हैं, जबकि साउंड मिक्सिंग का काम प्रभात सिंह ने किया है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी शिराज़ हेनरी ने तैयार किया है।
नागालैंड के प्रतिभाशाली गायक एन.के. नागा ने इसमें एक गाने “वादा है मेरे हमसफर” में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। फिल्म का निर्माण रेबेका चांगकिजा सेमा ने किया है और इसे पैनासोनिक 6 के कैमरा पर शूट किया गया है, जो इसे एक अद्वितीय दृश्य अनुभव बनाता है।
उल्लेखनीय है कि यह कहानी शिराज़ हेनरी की रचनात्मकता का प्रमाण है, उन्होंने इसके पहले “टोनही”, “बियॉन्ड द थर्ड काइंड”, “लिटिल बॉय”, “मेकैनिक दादा”, और “फिल्मी रासलीला” जैसी प्रशंसित फिल्में दी हैं। शिराज ने बताया कि उनकी इस फिल्म का अंग्रेजी संस्करण 2025 में दुनिया भर के 30 से अधिक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।