Monday, January 19, 2026

मैहर दर्शन करने गया था परिवार, घर से चोरों ने 5 लाख के गहने किए पार

भिलाई : न्यूज़ 36 : जामुल थाना क्षेत्र के कैलाश नगर स्थित लोहिया रोड, एकता चौक क्षेत्र में सूने मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने करीब 4 लाख 90 हजार रुपये के सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। कल शाम को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Oplus_16908288

जामुल पुलिस के मुताबिक पीड़ित आदित्य विक्रम केशरवानी (26 वर्ष), पिता गणेश चंद्र केशरवानी, लोहिया रोड, एकता चौक, कैलाश नगर भिलाई में अपने माता-पिता और बहन के साथ रहता है तथा ट्रेडिंग का व्यवसाय करता है। 16 जनवरी की रात करीब 7:45 बजे पूरा परिवार घर में ताला बंद कर मैहर दर्शन के लिए गया हुआ था। 18 जनवरी को सुबह करीब 11:00 बजे जब परिवार मैहर से वापस लौटा तो घर के मुख्य गेट का ताला यथावत बंद मिला। गेट खोलकर अंदर जाने पर घर की कुछ लाइटें जलती हुई थीं। किचन का दरवाजा बंद था, लेकिन उसका लॉक खुला हुआ मिला। घर की जांच करने पर अलमारी का लॉकर खुला पाया गया।

लॉकर से 2 नग सोने के हार, 2 जोड़ी सोने के कान के सेट, 3 जोड़ी सोने के कंगन, 1 नग सोने की कान की नथनी तथा 1 सोने की मंगलसूत्र का पेंडल, सभी पुराने उपयोग में आने वाले जेवरात, जिनकी कुल कीमत लगभग 4 लाख 90 हजार रुपये बताई गई है, चोरी हो चुके थे।

Oplus_16908288

पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने 16 जनवरी की रात 7:45 बजे से 18 जनवरी की सुबह 11:00 बजे के बीच घर की बाउंड्री कूदकर भीतर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 0039/26 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 एवं 331 (4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news