ऑल इंडिया डांस एसोसिएशन एवं नृत्यति कला क्षेत्रम के तत्वावधान सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर भारत सरकार द्वारा समर्थित नटवर गोपीकृष्ण नेशनल अवॉर्ड एवं नृत्य नन्दा लहरी उत्सव का आयोजन भिलाई सेक्टर 2 स्थित अय्यप्पा टेंपल के ऑडिटोरियम हाल में किया गया।
जिसमें नगर की अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना एन. आकांक्षा ने अपने अद्भुत प्रस्तुति से भरत शास्त्रीय नृत्य प्रवीण सम्मान प्राप्त कर लौह नगरी सहित दुर्ग जिले को गौरवान्वित किया है। कथक नृत्य शिक्षक तरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में भारत देश के विभिन्न प्रांत के प्रतिभागियों ने अपनी अपनी विधाओं में कथक, भरतनाट्यम, मोहिनीअट्टम, कुचिपुड़ी, ओडिसी आदि नृत्यों की प्रस्तुति दी वही लौह अयस्क नगरी भिलाई रिसाली की निवासी एन. आकांक्षा ने कथक नृत्य शैली प्रस्तुत कर सम्मान अर्जित किया। एन.आकांक्षा द्वारा नटवर गोपीकृष्ण नेशनल अवार्ड, नृत्य कला पूर्ण, नंदी पुरस्कार, नेशनल नृत्य श्री अवार्ड, कला तिलक, रजत मयूर सम्मान, इस प्रकार 3 इंटरनेशनल एवं 32 नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं।