भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) प्रबंधन ने टाउनशिप के प्रमुख मार्गों को और अधिक स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में पहल की है। टाउनशिप के मुख्य मार्गों के दोनों किनारों पर लगभग 10 फीट तक झाड़ियों की सफाई कराई जा रही है। पहले यह कार्य स्थानीय श्रमिकों द्वारा मैनुअल तरीके से किया जाता था, किंतु अब इसे आधुनिक मशीनों को ट्रैक्टरों से जोड़कर किया जा रहा है, जिससे सफाई कार्य अधिक तेज होने के साथ ही प्रभावी और व्यवस्थित हो गया है।
बीएसपी के टाउनशिप विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत गैराज रोड में लेकर, 32 बंगला चौक और एमडी बंगला चौक तक का सफाई कार्य पूरा कर लिया गया है। इन मार्गों के दोनों ओर झाड़ियों और कटीले पौधों के घने झुरमुट होने के कारण न केवल सड़क सकरी लगने लगी थी।
वहीं राहगीरों और वाहन चालकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा आगामी दिनों में गैराज रोड पर 32 बंगला से पावर हाउस तक तथा सेंट्रल एवेन्यू और फारेस्ट एवेन्यू के दोनों ओर भी झाड़ियों की सफाई की जाएगी। बरसात के मौसम में खरपतवार और जंगली झाड़ियां तेजी से बढ़ने के कारण कई स्थानों पर सड़क के सोल्डर तक फैल गई थीं। इससे सड़कें संकरी लगने लगी थीं। नागरिकों की शिकायतें मिलने के बाद बीएसपी प्रबंधन ने व्यापक सफाई अभियान शुरू किया।
नागरिकों ने बीएसपी, प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के नियमित सफाई अभियानों सेस्वच्छता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होंगी।
