भिलाई : न्यूज़ 36 : सेंट्रल एवेन्यू पर शराब के नशे में स्टन्टबाजी करते हुए कार चकाने वाले दो युवकों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा दोनों आरोपी चलती कार के विंडो से सर बाहर निकाल कर स्टंटबाजी कर रहे थे । पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद दोनों आरोपी कान पड़कर माफी मांगते नजर आए। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनके वाहन को जप्त किया। पुलिस ने बताया रविवार की देर रात करीब 12:30 बजे एक कार सीजी 10/f – 4205 सेंट्रल एवेन्यू से गुजर रही थी। इसके दोनों विंडो खुले हुए थे और उनमें सवार दो युवक विंडो से सिर बाहर निकाल कर स्टंटबाजी कर रहे थे। ग्लोब चौक के पास तैनात भिलाई नगर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने उन्हें देखा तो उन्हें दौड़कर उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ा जांच करने पर दोनों कार सवार शराब के नशे में थे। रामनगर मुक्तिधाम के पास रहने वाला आरोपी राकेश कुमार साहू कार चला रहा था। और गुरु नानक नगर शारदा विद्यालय के पास वैशाली नगर निवासी दिलीप भोगाड़े बगल में बैठा था । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनके वाहन को जप्त किया पुलिस ने कहा है कि वाहन का प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।