Friday, March 14, 2025

जामा मस्जिद सेक्टर-6 में जुमा की नमाज दोपहर 2 बजे

भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट ने जारी की अपील

भिलाई: न्यूज़ 36 : भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट ने 14 मार्च शुक्रवार को होली का त्यौहार देखते हुए जुमा की नमाज का वक्त बढ़ा दिया है। ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने बताया कि जामा मस्जिद सेक्टर-6 में 14 मार्च को दोपहर 2 बजे जुमा की नमाज अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मस्जिद ट्रस्ट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसके पहले 11 मार्च को जिला व पुलिस प्रशासन के साथ शांति समिति की बैठक हुई थी। जिसमें सभी पक्षों ने शहर की परंपरा की आपसी भाईचारे परंपरा को कायम रखते हुए कानून और व्यवस्था की स्थिति में सहयोग करने का संकल्प दोहराया था।

सदर मिर्जा आसिम बेग ने कहा कि 14 मार्च को पुरे हिंदुस्तान में रंगों भरा होली का त्यौहार मनाया जायेगा, इत्तेफ़ाक से इस दिन शुक्रवार “जुमा” भी है और रमज़ान का पाक और मुबारक महीना भी चल रहा है। ऐसे में उन्होंने अपील की है कि आपसी प्रेम सौहार्द,खुशदिली और भाईचारगी से त्यौहार मनायें क्योंकि भिलाई-दुर्ग में पूरे हिंदुस्तान के लोग बसते हैं और एक दूसरे के साथ प्रेम भाव से रहते हैं। एक दूसरे के त्योहारों में बधाई देते और शामिल होते आए हैं,यहां का माहौल कभी भी सांप्रदायिक नहीं रहा है,शांतिपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि हम हमारे हिंदू भाइयों को रंगों के त्योहार होली की बधाई देते हैं और सभी मुसलमान भाइयों से अपील करते हैं, रास्ते में चलते हुए अगर गलती से होली का रंग आप पर पड़ जाए तो नज़र अंदाज़ करें। होली और शुक्रवार की नमाज़ एक साथ एक ही दिन पड़ने से प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सभी शासन-प्रशासन को पूरा सहयोग करें।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news