Sunday, October 26, 2025

भिलाई सेक्टर 6 गद्दा दुकान में लगी आग, लाखो का समान जलकर खाक

भिलाई : न्यूज़ 36 : थाना भिलाईनगर क्षेत्र के अंतर्गत आज दोपहर को सेक्टर 6 मार्केट स्थित गद्दा पर्दा दुकान में भीषण आग लग गई। दमकल की तीन टीम ने पहुंचकर चार गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पा लिया। दुकान में आग कैसे लगी ज्ञात नहीं हो सका है।

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर 1:40 बजे बीएसपी सेक्टर 6 A मार्केट स्थित विशाल जैन के (गद्दा और पर्दों की) दुकान पर आग लगने की सूचक पर तत्काल अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के 3 दमकल टीम को मौके पर रवाना किया गया। मौका स्थल पर पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों बड़े बहादुरी से धुएं से भरे दुकान में घुसकर आग को 4 गाड़ी पानी के द्वारा कंट्रोल किया।

Oplus_16908288

जिसमें कुछ फायर कर्मचारी दुकान के सामने दुकान के ऊपर और दुकान के पीछे से लगातार कार्य कर आग पर काबू पाया। आग को अन्य दुकानों तक बड़ने से रोक लिया।

गद्दा पर्दा दुकान में आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। आग लगने के कारण की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पन्द्रह से अधिक फायर कर्मचारी शामिल रहे।

जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने अपील की है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के अग्निशमन कार्यालय नंबर दुर्ग – 0788-2320120, 2320121, 2322571, 112 से संपर्क किया जा सकता है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news