भिलाई : न्यूज़ 36 : नगर पालिक निगम भिलाई जोन 03 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत पावर हाउस चौक के किनारे सर्विस रोड पर आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार बेदखली कार्यवाही की गई।
निगम आयुक्त ने फल ठेला, अस्थायी दुकान संचालित करने एवं आवागमन बाधित करने वालो के खिलाफ बेदखली कार्यवाही करने हेतु सभी जोन आयुक्तों को निर्देशित किये हैं। साथ ही यातायात एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ कार्यवाही करने कहा गया है। निर्देश के परिपालन में यातायात प्रभारी पी. डी. चंद्रा, सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेन्द्र बंजारे, बेदखली प्रभारी विनय शर्मा, सहायक प्रभारी हरिओम गुप्ता एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा लगभग 46 अवैध फल ठेले एवं अस्थायी दुकानों पर बेदखली कार्यवाही की गई। सड़क बाधा शुक्ल के रूप में कुल 5500 रुपये अर्थदण्ड वसूला गया। साथ ही बांस, बल्ली एवं सामग्रीयों की जप्ती की गई है। यह कार्यवाही समझाइस के लिए है, आगामी समय में बेदखली के साथ बड़ी चालानी कार्यवाही की जावेगी।
नगर निगम भिलाई की ओर से अपील है कि आवागमन एवं ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान देते हुए रोड किनारे दुकानों का संचालन न करें, अन्यथा दुर्घटना की संपूर्ण जवाबदेही अवैध दुकान संचालको की होगी। कार्यवाही के दौरान पुलिस विभाग के दल एवं निगम के तोड़फोड़ दस्ता टीम से गणित बघेल, कन्हैया यादव, गौकरण कुरें, खेमलाल आदि उपस्थित रहे।
