भिलाई : विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव बारी-बारी से अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मिल रहे हैं। हर वार्ड में जाकर अपने मतदाताओं के बीच पहुंच रहे है। सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त कर रहे हैं।
इसी कड़ी में 3 जनवरी को विधायक श्री यादव वार्ड 38, वार्ड 49, वार्ड 47, वार्ड 48, वार्ड 42 गौतम नगर, वार्ड 44 लक्ष्मी नारायण वार्ड, वार्ड 43 बापू नगर गार्डन में पहुंचे। खुर्सीपार क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करने के बाद सेक्टर एरिया के वार्डों में भी गए। सेक्टर 2, वार्ड 52 सेक्टर 4, वार्ड 58 सेक्टर 4, सेक्टर 8, सेक्टर 6 के तीनों वार्ड वार्ड 61,62, 63 और हुडकों व सेक्टर 7 भी गए।
जहां वार्ड के नागरिकों के घर-घर जाकर विधायक लोगों से मिले।इस दौरान लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सब लोगो ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, दोबारा आप सभी जनता की सेवा करने का जो सौभाग्य प्रदान किया है उसका मैं आभारी रहूंगा।
आप की राय
[yop_poll id="1"]