Friday, October 18, 2024

भानुप्रतापपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित 

भानुप्रतापपुर : केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई है। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को भानुप्रतापपुर के रेस्ट हाउस के सामने में नगर पंचायत की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों ने शिविर का फायदा लिया। इस शिविर में पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य विभाग के टीम डॉक्टर नवीन पांडे, देव कुमार सास्वत, अंकिता राणा, बृजेश ऊके, केबी दास द्वारा विभिन्न बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया।शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के लिए आधार कार्ड के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लोगों ने पंजीयन कराया। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी वितरित किया गया। महिला हितग्राहियों ने बताया कि पहले वे चूल्हे में खाना बनाती थी, जिससे निकलने वाले धुुएं से उन्हे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता था। शिविर में आकर समस्त दस्तावेज जमा करने पर उन्हें तुरन्त उज्जवला गैस का कनेक्शन मिल गया। अब उन्हे खाना बनाने में आसानी होगी। अन्य महिलाओं ने बताया की शिविर में आकर उन्हें उन योजनाओं के बारे में पता चला जिसका लाभ वे जरूर लेंगें। कार्यक्रम में मुख्य रुप से पार्षद कमलेश गावड़े, चंद्रकुमार कटझरे,रजिंदर रंधावा,मनीष साहू,सन्ध्या साहू,नरोत्तम सिंह चौहान,हेम प्रकाश शिवहरे, अरविंद जैन,डिगेश खपर्डे, जगन्नाथ साहू,रत्नेश सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, सीएमओ हेमंत नेताम,सब इंजीनियर राकेश सिरदार, राजकुमार पारकर,रोहित कश्यप, सोनू मालेकर एवं नगर पंचायत के स्टाप मौजूद रहे। शिविर में विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत, नल-जल मिशन, पीएम आवास योजना,  स्टार्टअप योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई व लाभ लेने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई गई। शिविर में आए हितग्राहियों ने बताया कि यहां आने से उन्हें शासन की बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली है, जिसका लाभ अब उन्हें मिलेगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news