Thursday, November 13, 2025

भीख का बहाना, चोरी का प्लान, BSP कर्मचारी के घर से लैपटॉप समेत कीमती सामान गायब

भिलाई : न्यूज़ 36 : टाउनशिप के सेक्टर 1, सड़क 11 में BSP कर्मचारी नागेश्वर राव के घर में चोरी की घटना घटी। चोरों ने भीख मांगने का बहाना बनाकर घर में घुसकर लैपटॉप चुरा लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना का विवरण : मंगलवार को दोपहर के समय एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा BSP कर्मचारी नागेश्वर राव के घर के गेट पर भीख मांगने के बहाने पहुंचे। घरवालों की अनुपस्थिति में पुरुष ने धीरे से गेट खोला और अंदर दाखिल हो गया। कुछ सेकंड बाद वह लैपटॉप लेकर बाहर आया और महिला के थैले में रखकर सभी फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि लैपटॉप में महत्वपूर्ण दस्तावेज और डेटा था।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा : 
घटना की पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर किस तरह गेट पर खड़े होकर मौके की ताक में थे। पुलिस इस फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ गई है।

पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित नागेश्वर राव की शिकायत पर भट्टी थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को सबूत के रूप में जब्त कर लिया है और आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news