भिलाई : न्यूज़ 36 :सरस्वती विहार स्कूल हाउसिंग बोर्ड में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।विजय चौधरी द्वारा सपत्नीक मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, विधिवत पूजन एवं हवन बड़ी श्रद्धा के साथ किया गया। छात्रों ने भी मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर ज्ञान और विद्या की कामना की।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मिठू चंदा ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व हमें ज्ञान, विद्या और कला के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में ज्ञान और विद्या का प्रकाश फैलाने के लिए प्रेरित किया।

शिशु वर्ग के नवप्रवेेेशित छात्र- छात्राओं को अक्षराभ्यास करवाया गया। इस शुभ अवसर पर समिति सदस्य अजय केडिया,शंभू नाथ शाह, श्रीमती सरोजिनी पाणीग्राही,श्रीमती सुखविंदर कौर एवं अभिभावक सहित स्कूल का शिक्षण और गैर शिक्षणकीय स्टाफ उपस्थित रहा।
