Saturday, November 29, 2025

भिलाई में निगम की अनुमति से ही लगेंगे बैनर व पोस्टर

बैठक में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, साथ में महापौर नीरज पाल व आयुक्त उपस्थित रहे

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई निगम क्षेत्र में तीज त्योहार व जन्मोत्सव के छोटे-बड़े बैनर-पोस्टर अब नहीं लगाए जा सकेंगे। शासकीय भवन, विद्युत पोल, दिशा सूचक आदि पर लगे पोस्टर भी हटाये जाएंगे। निगम की अनुमति से ही यूनिपोल पर अथवा निर्धारित स्थल पर बैनर-पोस्टर लगाए जा सकेंगे। गुरुवार को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने महापौर नीरज पाल व निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय की उपस्थिति में समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता को प्रभावित करने वाले कार्य. अब नहीं होने चाहिए।

बैठक के दौरान विधायक रिकेश सेन ने अधिकारियों से कहा कि शहर के विकास के लिए निर्माण के जो प्रस्ताव जरूरी हो उसे तत्काल तैयार कर लें। विधिवत प्रक्रिया का पालन कर स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित करें। तांकि शहर के विकास को एक नई दिशा दिया जा सकें। वहीं नगर निगम का नवीन कार्यालय भवन निर्माण की दिशा में सारी औपचारिकता पूर्ण कर निर्माण का रास्ता प्रशस्त करें।

महापौर ने बैठक में बताया कि सांसद विजय बघेल एवं भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने भी चर्चा के दौरान इस पर अपनी सहमति जताई है। कहा है कि शहर की सुन्दरता के लिए अन्य प्रदेशों के निगम इस तरह की अनुमति प्रदान नहीं करते हैं, यह कार्य भिलाई में भी किया जा सकता है। आयुक्त ने सामाजिक संस्था, जनप्रतिनिधि से चर्चा कर शहर की सुन्दरता में सहयोग के लिए बैनर-पोस्टर नहीं लगाने की अपील करें।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news